खाद की किल्लत ने किसानों की बढ़ाई टेंशन: सुबह 4 बजे से भूखे प्यासे लाइन में लगने के बावजूद भी लौट रहे खाली हाथ
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति पर यूरिया खाद प्रशासन की देखरेख में बांटा गया,भारी बल के साथ पुलिस मुस्तैद रही । तहसील में सुबह से ही किसानों की लंबी कतार लगी रही है रबी की फसल में यूरिया खाद न मिलने से किसानों की परेशानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है । क्योंकि खाद की किल्लत है अन्नदाता बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं । रामगढ़ बस स्टैंड के पास ग्राम सेवा सहकारी समिति पर यूरिया खाद के 600 कट्टे आए थे । लेकिन सहकारी समिति के कर्मचारी अपने चाहतो कालाबाजारी कर खाद बांट रहे थे । जिसका किसानों ने कल किसानों ने विरोध प्रकट किया
दिल्ली हाईवे रोड जाम कर बैठ गए । थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बड़ी मुश्किल से किसानों को समझाकर जाम को खुलवाया । और कल खाद बांटने के लिए सहकारी समिति के कर्मचारियों को मनाकर दिया । यूरिया खाद में हो रही धांधली को रोकने के लिए तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम ने तहसील पर किसानों की लाइन लगवाकर टोकन देकर खाद वितरण किया गया । किसानों का कहना है कि सुबह से भूखे प्यासे लाइन में लगे हुए हैं लेकिन आज भी उम्मीद नहीं है कि एक कट्टा खाद का मिल पाएगा ।
तहसीलदार धीरेंद्र कदम का कहना है कि कल किसानों के द्वारा किए गए हंगामे के कारण आज तहसील पर लाइन लगाकर प्रत्येक किसान को एक आधार कार्ड के हिसाब से एक कट्टे का टोकन दिया जा रहा है जिससे कि सभी किसानों को 1-1 कट्टा मिल सके । तहसील और सहकारी समिति पर पुलिस भारी संख्या में मुस्तैद रही और शांतिप्रिय तरीके से खाद बांटा गया
तहसीलदार धीरेंद्र कदम का कहना है कि कल किसानों के द्वारा किए गए हंगामे के कारण आज तहसील पर लाइन लगाकर प्रत्येक किसान को एक आधार कार्ड के हिसाब से एक कट्टे का टोकन दिया जा रहा है जिससे कि सभी किसानों को 1-1 कट्टा मिल सके । तहसील और सहकारी समिति पर पुलिस भारी संख्या में मुस्तैद रही और शांतिप्रिय तरीके से खाद बांटा गया