कजारिया कम्पनी के समर्थन में ग्रामीणों व उप सरपच ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: कम्पनी पर लगे आरोपों को बताया झूठा, सरपंच पति व पुत्र ने लगाए थे आरोप
भिवाडी (अलवर, राजस्थान/ मुकेश कुमार)कम्पनी के समर्थन में आज समस्त ग्रामवासी व उप सरपच अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा व कंपनी पर लगाए गए आरोपों को झूठा बताया , कजारिया कंपनी प्रबन्धन के आग्रह पर हम सभी गाँव वालों ने कजारिया कंपनी का दौरा किया तथा मैनेजमैंट के साथ मीटींग भी की तथा कंपनी के विरूद्ध सरपंच पति व पुत्र के द्वारा लगाये गये आरोपों पर चर्चा की ।चर्चा और कारखाना विजिट के बाद हमने पाया कि यह सभी आरोप जो कि कंपनी पर लगाये गये हैं पूर्णतया तथ्यहीन, झूठे एवं मनगढन्त हैं । मीटींग के मुख्य बिन्दुओं को क्रमवार आपकी सूचनार्थ प्रस्तुत कर रहे हैं
सर्वप्रथम हम सभी ग्रामवासी कंपनी प्रबन्धन का आभार व्यक्त करते हैं कि कंपनी की वजह से ही हजारों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है तथा कंपनी की विजिट करने के बाद हमको कुछ भी ऐसा नहीं लगा जो सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के विरूद्ध हो । कंपनी पूरी तरह से सरकार द्वारा निर्धारित नियमों व निर्देशों की पालना करते हुय ही चल रही है । हमने यह स्वयं देखा कि कम्पनी के द्वारा किसी भी प्रकार का अपशिष्ट पदार्थ अथवा दूषित जल भूगर्भ में नहीं छोड़ा जाता है क्यों कि गैलपुर एवं आसपास के गाँवों के पीने का पानी जोकि ।।।।हम सभी ग्रामवासी उपयोग कर रहे हैं वह शुद्ध है तथा उसमें किसी भी प्रकार का उपशिष्ट नहीं मिला हुआ है । हमने कंपनी का रिसाइकिल प्रोसेस भी देखा जिसमें ज्यादातर अपशिष्ट पदार्थ एवं पानी को दोबारा उपयोग कर लिया जाता है तथा उसके पश्चात भी जो अपशिष्ट बच जाता है वह कंपनी द्वारा रीको के द्वारा निर्धारित स्थान पर डाला जाता है जिसकी पावती भी उन्होंने सबूत के तौर पर हमें दिखायी जिसके बाद हम संतुष्ट हैं ।
यथपि कंपनी के द्वारा सरकार की अनुमति से तूडी का उपयोग केवल स्प्रे डायर में हवा को गर्म करने के लिये किया जाता है जिसके लिये कंपनी ने प्रदूषण नियंत्रण हेतु उचित आधुनिक संयंत्र लगा रखे हैं, इस गर्म हवा से गीली मिटटी के पानी को सुखाकर टाइल बनाने हेतु पाउडर बनाया जाता है, जब गर्म हवा पानी को सुखाती है तो उससे भाप बनती है, जो कि चिमनी के रास्ते ऊपर निकलती है जिसे ये लोग धुँआ समझते हैं, जबकि वास्तविकता में यह पानी की भाप है । यह सब हमने प्रत्यक्ष रूप में देखा कि कम्पनी द्वारा किसी भी तरह का वायु प्रदूषण नहीं किया जा रहा है तो जाहिर सी बात है किसी भी प्रकार के रोग कंपनी के संचालन की वजह से नहीं हो रहे कम्पनी पर सरपंच पति व पुत्र के द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे है। इस मौके पर राजू कुमार ग्राम खिदरपुर, बिजेंद्र सिंह यादव ग्राम चावंडी खुर्द, राकेश कुमार ग्राम गेलपुर, दर्शन सिंह ग्राम चावंडी खुर्द, मोहम्मद अब्बास ग्राम जोजारा, पवन कुमार गेलपुर, मुस्तफा खान गतौली , रिंकू यादव गेलपुर, भूपेंद्र कुमार शर्मा खिदरपुर उपस्थित रहे