सिक्ख धर्म गुरुओं पर अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में रामगढ़ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार
रामगढ़ / अमित भरद्वाज । सिख धर्म गुरुओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने अलावडा गांव निवासी नरेंद्र सोनी पुत्र छोटे लाल सोनी को गिरफ्तार किया है।आरोपी नरेंद्र सोनी ने सिख गुरुओं व उनकी कुर्बानियों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए अभद्र टिप्पणियां की थी।जिसको लेकर गुरमत प्रचार सेंटर अलवर गुरुद्वारा मालाखेड़ा गेट, चेयरमैन प्रीतम सिंह की अगुवाई में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रामगढ़ में एक बड़ी बैठक हुई।
बैठक में दिल्ली सहित रामगढ़ क्षेत्र के सैकड़ों सिख धर्म अनुयाई शामिल हुए।बैठक के दौरान समाज के लोगों ने धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपी नरेंद्र सोनी द्वारा गुरुओं पर की गई अभद्र टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही ऐसे धर्म विरोधी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट करने का निर्णय किया। साथ ही सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।
आरोप है कि नरेंद्र सोनी ने अलावड़ा निवासी तलविंदर सिंह से मोबाइल पर वार्ता के दौरान बड़े ही कटु वचनों के साथ सिख धर्म गुरुओं पर टिप्पणियां की। मोबाइल वार्ता के दौरान की गई उक्त टिप्पणियां वायरल होने के बाद सिख समाज में भारी रोष छा गया। जिसे लेकर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रामगढ़ में बैठक के बाद डीएसपी कमल प्रसाद को लिखित शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के अलावडा गांव स्थित घर पर दबिश देकर नरेंद्र सोनी निवासी अलावड़ा को धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसकी देर शाम तक गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी रही ।