पर्यावरण का संदेश देने के लिए वधू पक्ष ने बारातियों को शादी में बांटे पौधे
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) अलवर जिले की रैणी पंचायत समिति के गांव परवैणी में बुधवार रात्रि को आयोजित एक शादी समारोह में वधू पक्ष की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए बारातियो को विदा के सगुन के साथ एक एक पौधा वितरित किया गया। पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए किए गए इस कार्य को ग्रामीणों ने पर्यावरण बचाने की एक अनूठी पहल बताया। गौरतलब है की परवैणी गांव निवासी अनिल कुमार मीणा दिल्ली में एचपी सीएल मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए अपनी बहन यशोदा की शादी में बारातियों को विदा के सगुन के साथ तिलक लगाकर एक एक पौधा भेट किया गया। अनिल कुमार मीणा ने बताया कि उनकी बहन यशोदा का विवाह 10 मई को बहादुरपुर गांव निवासी श्रीफूल मीणा के साथ संपन्न किया गया। बरात में लगभग ढाई सौ बाराती पहुंचे थे। दूल्हा-दुल्हन सहित सभी मेहमानों व बरातियों को एक-एक पौधा वितरित किया गया साथ ही इन पौधों की देखभाल करने व पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। इस मौके पर नरेश मीणा, मुकेश मीणा, रामप्रसाद मीणा, समरथ लाल मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।