कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रशासन से क्षेत्र के बारे में जानकारी लेने उपखण्ड कार्यालय अलवर सांसद बाबा बालकनाथ
अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने कोरोना महामारी के चलते अधिकारियों से क्षेत्र बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इस दौरान कोई भी अधिकारी कार्य मे लापरवाही नही बरते
बहरोड अलवर
कोरोना वायरस के चलते आज दोपहर को बहरोड प्रशासन से क्षेत्र के बारे में जानकारी लेने उपखण्ड कार्यालय पहुंचे अलवर सांसद बाबा बालकनाथ । इस दौरान बहरोड उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी, तहसीलदार रोहितास पारीक, नगरपालिका ईओ मनीषा यादव, भाजपा उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, बहरोड मंडल अध्यक्ष संजय मीर, बहरोड़ कार्यालय प्रभारी लोकेश यादव सहित प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे । अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने कोरोना महामारी के चलते अधिकारियों से क्षेत्र बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इस दौरान कोई भी अधिकारी कार्य मे लापरवाही नही बरते । अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी ।
साथ ही क्षेत्र में ओधोगिक इकाइयां होने के चलते बाहरी राज्यो के मजदूरों को हो रही परेशानी पर सांसद ने कहा कि उनके रहने खाने की व्यवस्था प्रसासन करें ताकि मजदूरों को कोई परेसानी नही हो । मीटिंग लेने के बाद बाबा बालकनाथ कृषि उपज मंडी पहुंचे और व्यापारियों व किसानो के साथ वार्ता की । साथ ही भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से जानकारी ली और हर मजदूर को राहत सामग्री के साथ साथ उनका पूरा ध्यान रखने की बात भी कार्यकर्ताओं से कही ।
योगेश शर्मा