जौ फसल की उन्नत किस्म डी.डब्ल्यू.आर.बी.- 137 पर प्रक्षेत्र दिवस आयोजित
रामगढ़/अलवर/ राधेश्याम गेरा
कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव द्वारा राष्ट्रीय जलवायु अनुकूल कृषि में नवप्रवर्तन (निक्रा) के अंतर्गत चयनित गांव गुजरपुर खुर्द में जौ की फसल पर प्रक्षेत्र दिवस के आयोजन किया गया। केंद्र की वैज्ञानिक डॉ सुमन खण्डेलवाल ने बताया कि निक्रा परियोजना के अंतर्गत किसानों को जौ की उन्नत किस्म डी.डब्ल्यू.आर.बी.- 137 का बीज उपलब्ध करवाया गया।
डॉ हंसराम माली ने बताया कि निक्रा योजना अंतर्गत कृषको को परिवर्तन जलवायु के अनुकूल उन्नत कृषि प्रणाली पर जोर दिया ।डॉ पूनम ने बताया कि जलवायु अनुकूल खेती हेतु प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को जागरूक किया। वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता पुष्कर देव ने बताया कि फसलों के बीज उपचार खरपतवार नियंत्रण एवं सिंचाई को सही समय पर करने के लाभ के बारे में अवगत कराया। इस दौरान गुजरपुर गांव के 70 कृषक महिला पुरुषों ने जौ के प्रक्षेत्र दिवस का लाभ उठाया।