आचार संहिता लागू होते ही उतरने लगे नेताओं के होर्डिंग
राजनैतिक दलों से जुड़े विज्ञापन हटवाने के लिए पालिका ने गठित की टीम.....
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लागू होते ही क्षेत्र मे पालिका प्रशासन द्वारा राजनैतिक दलों से जुड़े बैनर-पोस्टर उतारने में आज शनिवार को जुट गया। रोड पर लगे एवं विभिन्न सरकारी कार्यालय पर लगे जन सुविधाओं के विज्ञापनों के होर्डिंग नगर पालिका अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा के निर्देशन में एस आई राहुल मीणा के नेतृत्व में टीम द्वारा मार्गों से भी राजनैतिक प्रचार सामग्रियों को उतारने का कार्य जारी रहा।
विशेष राजनीतिक गतिविधियों की वजह से सड़कों के किनारे विभिन्न सरकारी कार्यालयो पर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का प्रचार प्रसार किया हुआ था। होर्डिंग, पोस्टर, बैनर लगे हुए थे। शनिवार को चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही नगर पालिका ने कर्मचारियों की टीम गठित कर राजनैतिक दलों से जुड़े बैनर, पोस्टर उतारने का काम शुरू कर दिया। दोपहर बाद आचार संहिता लागू होने की खबर आते ही इसमें तेजी बरती गई। शाम तक कस्बे सहित नगर पालिका क्षेत्र के सभी मार्गों एवं कार्यालय पर से प्रचार सामग्री हटाई गई ।
अगर फिर भी कोई जगह ऐसा विज्ञापन रह जाता है तो ईओ समय सिंह मीणा ने बताया कि रविवार शाम तक शहर के सभी जगहों पर लगे होर्डिंग, बैनर हटवा दिए जाएंगे। जिन लोगों ने छत पर होर्डिंग लगाया है ।अगर वह खुद नहीं हटाते हैं तो उन्हें नोटिस भेजा जाएगा।
प्रशासन आचार संहिता का पालन कराने को सख्त नजर आया। शनिवार की शाम नगर पालिका ई ओ ने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। क्षेत्र के सभी चौराहों विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर लगे होर्डिंग, बैनर हटा दिए जाएंगे। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। आयोग के आदेशों की अनुपालना में चुनाव कराए जाएंगे।