त्यौहारो को मध्यनजर रखकर ग्राम पंचायत ने कराई कस्बे के प्रमुख बाजारो सहित सार्वजनिक जगहाे की सफाई,
त्योहारी सीजन व कौरोना संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए दीपावली तक समूचे कठुमर कस्बे की ग्राम पंचायत द्वारा सफाई रहेगी जारीः- सरपंच शेरसिह मीना
अलवर,राजस्थान
कठूमर ग्राम पंचायत द्वारा प्रमुख बाजार,मंसारी राेड सहित सार्वजनिक जगहाे पर व्याप्त गंदगी काे जेसीबी से हटाकर व नालियों से कीचड निकालकर सफाई कराई गई। सभी व्यापारियों व कस्बेवासी ने सरपंच द्वारा उठाए गए इस कदम की भारी प्रशंसा की है कठूमर ग्राम पंचायत सरपंच शेरसिह मीना ने बताया की कठूमर ग्राम पंचायत द्वारा कस्बा स्थित प्रमुख बाजार,मंसारी राेड,हरिजन व जाटब बस्ती सहित सार्वजनिक जगहाे पर सफाई कराई गई।
सरपंच शेर सिंह मीणा ने बताया कि कस्बे में बंद पड़ी नालियों को जेसीबी द्वारा सफाई कराई जा रही है जिसमें कस्बे में गंदगी नहीं हो और मच्छरों का प्रकोप भी ज्यादा नहीं बड़े तथा बीमारी कस्बे में नहीं फैले इसको लेकर कस्बे के मुख्य सड़कों पर दोनों तरफ नालियों बंद पड़ी उनको जेसीबी द्वारा खाली कराकर की जा रही है एक बार फिर दीपावली के अवसर समूचे कस्बे की सफाई निरंतर दीपावली तक सुचारू रूप से जारी रहेगी। इस दाैरान बाजार की नालियों से कीचड निकाली गई और मंसारी राेड पर एकत्रित गंदे काे जेसीबी की सहायता से निकाला गया। कस्बे की सडकाे की पटरीयाे पर जमा गंदगी काे जेसीबी से साफ कराया गया