कोरोना ईगल गलियारों मे घूमकर, माईक से लोगो को कर रहे जागरुक
कोरोना ईगल के रूप में लोगों को गाँव में अपने स्काउटर के साथ माईक पर लोगों को कोरोना से बचाव हेतु गली मोहल्लो में घूमकर आमजन को जागरुक कर रहे हैं
हलेड़, भीलवाडा :- ग्राम पंचायत हलेड़ में नेशनल ग्रीनकोर ईको क्लब हलेड़ के प्रभारी एवं स्काउटर मुकेश कुमावत जो की रा उ मा वि में शारीरिक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं । और हलेड़ क्षेत्र के बीएलओ भी हैं । जो कोरोना ईगल के रूप में लोगों को गाँव में अपने स्काउटर के साथ माईक पर लोगों को कोरोना से बचाव हेतु गली मोहल्लो में घूमकर आमजन को जागरुक कर रहे हैं ।
साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के बारे मे विस्तृत जानकारी जुटाकर उनको आरोग्य सेतु एप डाउनलोड भी करवा रहे हैं । इसके अलावा बिना मास्क व बिना काम घर से बाहर नही निकलने के लिए भी आमजन को निरन्तर जागरूक कर हलेड़ क्षेत्र में अपनी टीम दीपक आचार्य आकाश गाडरी अभिषेक आचार्य के साथ डटे हुए हैं ।
बद्रिलाल माली