विद्युत विभाग का किया सम्मान, कोरोना से बचाव के लिए बांटी होम्योपैथी दवाई
मंथन फॉउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बहरोड़ स्थित एईएन एवं एक्सईएन आफिस में कार्यरत करीब 200 के लिए कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए निःशुल्क होम्योपैथी दवाईयां दी गयी।
बहरोड|| मंथन फॉउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बहरोड़ स्थित एईएन एवं एक्सईएन आफिस में कार्यरत करीब 200 के लिए कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए निःशुल्क होम्योपैथी दवाईयां दी गयी। इस अवसर पर ट्रस्ट सचिव एवं होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ0 सविता गोस्वामी ने बताया सम्पूर्ण लॉकडाउन के समय घरों की विद्युत सेवाएं बाधित न हों इसके लिए विद्युतकर्मी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही आंधी तूफान के समय एवं आगामी मानसून एवं गर्मी के सीजन के लिए रूटीन रखरखाव का कार्य भी जारी है जो कि प्रशंसनीय है। मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इन कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया एवं कोरोना से बचाव के लिए सभी विद्युतकर्मी एवं उनके परिवार के लिये निःशुल्क होम्योपैथी दवाई भी उपलब्ध कराई गई। गौरतलब है कि ट्रस्ट द्वारा अभी तक करीब 2500 लोगों को निःशुल्क दवाई दी जा चुकी है। इस अवसर पर विभाग के एक्सईएन पी डी सैनी ने कहा ट्रस्ट द्वारा दिये गए सम्मान से सभी कर्मचारियों में उत्साह एवं नई ऊर्जा का संचार होगा। वहीं एईएन प्रशांत शर्मा ने ट्रस्ट द्वारा दिये गए सम्मान एवं विद्युतकर्मियों के लिए उपलब्ध कराई दवाइयों के लिये ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के डॉ0 पीयूष गोस्वामी, एक्सईएन पी डी सैनी, एईएन प्रशांत शर्मा, लाइन मैन दिनेश, अभिमन्यु, वेदप्रकाश, कपिल विद्युतकर्मी उपस्थित थे।
योगेश शर्मा