कनियाना विद्यालय में खुला अंत्योदय खिलौना बैंक

Mar 21, 2023 - 00:08
 0
कनियाना विद्यालय  में खुला अंत्योदय खिलौना बैंक

भीलवाड़ा (जयंतीलाल)

 राजस्थान  के राजसमन्द  उपखंड भीम के  ग्राम पंचायत बाघाना के राजकीय  प्राथमिक विद्यालय बाहरला कनियाना में अंत्योदय सेवक अध्यापक नरेश लोहार के प्रयासो से अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के संस्थापक महेंद्र मेहता की प्रेरणा द्वारा भामाशाह लायन राजेंद्र पगारिया,मुंबई सहयोग से विद्यालय में  खिलौना बैंक स्थापित किया गया खिलौनों में विभिन्न शैक्षिक खिलोने जेसे अल्फा न्यूमैरो बोर्ड, जम्बो इंडिया मैप, वन प्ले ब्लॉक्स, मिसिंग लेटर, इलेक्ट्रो एजुकेशनल, मैच द नंबर, फ्रॉक जाइलोफोन, कलर टॉय बॉक्स, पार्ट्स ऑफ बॉडी, गेम द ग्रेट परफेक्शन, गेम फिक्स् पिक्चर, ब्लॉक्स मैग्नेटिकस्लेट, टॉय बॉस्केटबॉ गेम, व विभिन्न प्रकार के पजल गेम सहित टेनिस बॉल व अन्य खिलौने,नयोदय परीक्षा तैयारी हेतु पुस्तके उपलब्ध करवाई जिससे की बच्चे खेल खेल में शिक्षा के विभिन्न आयामों से परिचित हो सके और राज्य सरकार द्वारा आयोजित करवाई जा रही प्रतियोगी परीक्षाओं की समझ बनाकर उसमे स्थान बना सके,अंत्योदय फाउंडेशन द्वारा स्कूली बच्चो की शैक्षिक मदद के क्रम में अब तक पूरे देश में 1000 से ज्यादा खिलौना बैंक खोले जा चुके हे और सैकड़ों विद्यालयों में स्मार्ट टीवी,प्रोजेक्टर आदि भेंट किए गए हे साथ ही हजारों बच्चो तक कपड़े,जूते,खिलोने,और दिव्यांग बच्चो तक व्हिलचेयर पहुंचा कर इनकी मदद की जा रही हे। वितरण कार्यक्रम में संस्था प्रधान मन्ना सिंह, अध्यापिका सुधा चौधरी, व्याखाता गौरी शंकर , मोहन सिंह,  कवि जसवंत लाल खटीक, किशन सिंह, फतह सिंह,गजेंद्र सिंह, उपस्थित रहे,विद्यालय परिवार तथा ग्रामीणों  द्वारा भामाशाह  तथा अंत्योदय फाउंडेशन  का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाए प्रेषित की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................