भीलवाड़ा में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान जांच के लिए भेजे गए खाद्य पदार्थो के सैंपल

Jun 14, 2022 - 04:42
Jun 14, 2022 - 05:01
 0
भीलवाड़ा में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान  जांच के लिए भेजे गए खाद्य पदार्थो के सैंपल

भीलवाड़ा, 13 जून। जिले में समस्त उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत जिला कलक्टर  आशीष मोदी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति के निर्देशन में जिले में खाद्य पदार्थो की जांच की जा रही है।

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति व नोडल अधिकारी  राजेश गोयल के निर्देशन में विशेष जांच दल में शामिल उपखण्ड अधिकारी बनेडा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी  देवेन्द्र सिंह राणावत, माप बाट अधिकारी महेन्द्र सिंह, डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश डिडवानिया, सहायक कर्मचारी गोपाल शर्मा, मय पुलिस दल बनेडा व भीलवाडा शहर में सोमवार कोे कुल 06 संस्थानो का निरीक्षण किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुस्ताक खान ने बताया कि विशेष जांच दल द्वारा फर्म अक्ष कुबेर साॅर्टेक्स प्रा. लिमिटेड शाहपुरा रोड, बनेडा व शिवाजी पार्क के सामने व लव गार्डन रोड स्थित फास्ट फूड संचालकों का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण करने पर मिलावट की शंका पाये जाने पर बनेडा में बस स्टेण्ड के पास स्थित मेसर्स आनन्दीराम रामपाल से लाल मिर्च पाउडर व आर.सी. व्यास काॅलोनी शिवाजी गार्डन के पास मेसर्स श्री नाथ फास्ट फूड एण्ड रेस्टोरेन्ट से नूडल्स का नमुना लेकर कुल 02 नमूने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाये गये।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................