निशुल्क पट्टे की भूमि को विक्रय करने वालों पर करवाई की मांग उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गंगापुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रामनिवास सैन) चावंडिया पंचायत के गांव मटुनिया मैं निशुल्क जारी किए गए पट्टे भूमि को पुन: विक्रय करने वालों व क्रय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को ज्ञापन दिया मठुनिया निवासी गज्जू सिंह ,गोटू सिंह ,विक्रम सिंह, श्रवण सिंह सहित ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि पूर्व में पंचायत उल्लाई का राजस्व ग्राम होकर सरपंच ने ग्राम पंचायत मटुनिया मैं इंदिरा कॉलोनी विकसित कर निवास करने वाले व्यक्तियों को निशुल्क पट्टे जारी किए थे।
निशुल्क जारी पट्टे किए गए पट्टो की भूमि को विक्रय करने का कोई अधिकार नहीं होते हुए भी निशुल्क भूमि धारक डाली देवी पुत्री हजारी लाल सालवी निवासी मटुनिया ने अपने पिता हजारी पिता नोला सालवी निवासी मटुनिया के नाम से जारी किए गए निशुल्क भूमि के नियम के विपरीत चावण्डिया सरपंच पति रूपचंद पिता भगवान लाल कुमावत मटुनिया निवास को विक्रय कर कब्जा सुपुर्द कर दिया नियमों के विपरीत होकर विक्रेता का कब्जा हटवा कर सरकार के कब्जे में किया जावे पट्टे की भूमि विक्रय कर दूसरी आबादी भूमि पर अपना स्वामित्व जताया जा रहा है निशुल्क जारी की गई भूमि के पट्टे को निरस्त कर कब्जा हटाया जा कर उसे जब्त कर सरकार करने की मांग की गई
उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका ने बताया कि ज्ञापन ग्रामीणों ने दीया मूल पत्रावली विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा को भेज कर नियमानुसार कार्रवाई करके रिपोट 7 दिन में प्रेषित करने के निर्देश दिए