आदर्श गांव के तहत विकास करने को लेकर प्रयासरत राजनेता फिर भी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नहीं है रोडवेज की सुविधाएं
सोडावास (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) एक और जहां राज्य सरकार गांव को मॉडल बनाने के लिए लग रही है तथा केंद्र सरकार के सांसद व विधायक आदर्श गांव के तहत गांव का विकास करने को लेकर प्रयासरत हैं वहीं दूसरी तरफ मुंडावर उपखंड मुख्यालय के अधिकतर गांव में आज तक भी लोग रोडवेज बस के अभाव में निजी वाहनों व सवारी गाड़ियों में सफर करने को मजबूर है ।
कहने को तो मुंडावर उपखंड मुख्यालय देश व राज्य की राजधानियों के बीच में स्थित है लेकिन गांव के लोग आज भी रोडवेज बसों के संचालन की बाट देख रहे हैं । उपखंड मुंडावर क्षेत्र में जो गांव स्टेट हाईवे से जुड़े हुए हैं वहां पर भी सिर्फ़ रोडवेज बस की सेवाएं मिल पा रही है अन्य गांव में नहीं। स्टेट हाइवे से गुजरने वाली बसें भी दस , पन्द्रह किलोमीटर दूरी तय करने वाले लोगों को ही बैठाती है । उपखंड मुख्यालय पर रोजाना हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए स्कूल कॉलेज व कोचिंग संस्थान में तथा कर्मचारी काम के लिए आते हैं । लेकिन गांव से उपखंड मुख्यालय तक रोडवेज बस की सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें निजी वाहनों में बसों में बैठकर दुगुनी राशि खर्च कर आना पड़ता है । गांव में रोडवेज बस की सेवा नहीं होने से मजबूरन में लोगों को अपने बच्चों को निजी विद्यालय व कॉलेज में भेजना पड़ रहा है । वहीं बाजार में अस्पताल आने वाले लोगों को भी मजबूरन मनमाना किराया देकर आना पड़ता है ।
सोडावास व मुंडावर के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश यादव घिलोट, अजय यादव नयागांव, बृजमोहन लाल शर्मा भूंगड़ा, पंचायत समिति सदस्य योगेश कीमत राय शर्मा ,जिला पार्षद भीमराज यादव ने कहा कि मुंडावर के विधायक ,जिला परिषद ,पंचायत समिति सदस्य, प्रधान व सरपंच पंचायत समिति में होने वाली आम सभा में गांव में रोडवेज बस को लेकर अभी तक कोई मुद्दा नहीं उठाया है । वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव में रोडवेज बस चलाने को लेकर समय-समय पर प्रस्ताव लेकर राज्य सरकार को भेजे जाते तो गांव को इसका लाभ अब तक जरुर मिल सकता था । मगर ऐसा कोई जनप्रतिनिधि नहीं करते हैं । जो दुर्भाग्य की बात ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कही जा सकती है ।