ठेकेदार की मनमानी: लीकेज राइजिंग लाइन से व्यर्थ बह रहा पेयजल
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी)एक तरफ सरकार जन-जन को पानी की एक एक बुंद बचाने के लिए विभिन्न तरहों से जागरूक कर रही है। वहीं कस्बा बर्डोद क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जलदाय विभाग के अधिकारियों ए़ंव कर्मचारियों की अनदेखी के कारण सैकड़ों लीटर पेयजल यूं ही व्यर्थ बह रहा है। कस्बे के अशोक ठेकेदार, संजय सैनी, संदीप मास्टर, मनफूल सैनी, परमीत, सहित अन्य लोगों ने बताया कि राजकीय भीमराज उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने गड्ढे में दो महिने से अधिक समय से राइजिंग लाइन लीकेज है। हमने अनेकों बार स्थानीय कर्मचारियों को अवगत कराया। लेकिन राइजिंग लाइन से रोजाना सैकड़ों लीटर पेयजल यूं ही व्यर्थ बह रहा है। साथ ही कस्बे में अनेक स्थानों पर लीकेज है। जिनसे पेयजल व्यर्थ बहता है। साथ ही राइजिंग लाइन में लीकेज के कारण गंदगी आ रही है। इस संदर्भ में जलदाय कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि राइजिंग लाइन दुरुस्त करने का कार्य ठेकेदार के पास उनको शिकायत दर्ज करा रखी है। ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है। हमारी शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने तत्काल लीकेज राइजिंग लाइनों को दुरुस्त करने की मांग की है।