अलवर नगर परिषद में दो ठेकेदार और एक पार्षद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
5.15 लाख रुपए की रिश्वत लेते
- निविदा जारी करने की एवज में मांगा 5% कमीशन, 2.5% निविदा जारी करने से पहले, 2.5% कार्य आदेश के बाद
अलवर (राजस्थान/ दीक्षित कुमार) अलवर नगर परिषद में भ्रष्टाचार का फिर खुलासा हुआ है. जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज गुरुवार को अलवर नगर परिषद में कार्रवाई की है. जयपुर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पार्षद नरेंद्र मीणा और दो ठेकेदारों को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों के पास से पांच लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि भी बरामद की है. फिलहाल, एसीबी की टीम नगर परिषद में कमिश्नर के पास दस्तावेज चेक कर रही है.
एसीबी की टीम ने कुछ समय पहले अलवर नगर परिषद के सभापति बीना गुप्ता को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उनके बेटे के साथ गिरफ्तार किया था. उसके बाद एसीबी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. जयपुर एसीबी की टीम के अधिकारी लगातार पार्षद और ठेकेदारों से पूछताछ कर रही है.एसीबी की टीम नरेंद्र मीणा के बैंक खाते चेक कर रही है. इसके अलावा घर की तलाशी भी एसीबी की टीम ले रही है. नगर परिषद में हाल ही में जो टेंडर हुए हैं, उनकी भी जांच पड़ताल एसीबी की टीम की तरफ से शुरू कर दी गई है. जयपुर एसीबी के एएसपी बजरंग शेखावत के नेतृत्व में यह पूरी कार्रवाई हुई है. इसमें अलवर की टीम का भी सहयोग लिया गया है. ठेकेदारों के घर अन्य जगहों पर भी एसीबी की टीम जांच कर रही है.