भरतपुर जिले के बयाना की बड़ी खबरें: 17 फरवरी 2022
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)
- बेवा के छप्परपोश घर में लगी आग, सबकुछ जलकर खाक
बयाना के गांव गाजीपुर में बीती रात्रि को एक बेवा के छप्परपोश घर मे आग लगने से छप्परपोश में रखा सभी घरेलू सामान, कपडे, बिस्तर, अनाज व पशुचारा आदि सामान जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में आकर तीन भैंस भी झुलस गई जिनका उपचार जारी है। पीडिता पूरनदेई बेवा स्व. वीरीसिंह जाटव ने बताया कि अग्नि कांड में उसका सबकुछ जलकर नष्ट हो जाने के बाद अब उसके परिवार को सर्दी में सिर छुपाने व तन ढकने तक को कपडे और पेट भरने को अनाज भी नही बचा है। पीडिता ने बुधवार को अपने परिजनों के साथ पुलिस कोतवाली पहुंचकर अज्ञात कारणों से आग लगने व करीब डेढ लाख रूप्ए का नुकसान होने का मामला दर्ज कराया है।
- ट्रैन की चपेट में आकर विमंदित घायल
बयाना हिण्डौन रेलमार्ग पर आज कस्बे की जाटव बस्ती के पास ट्रैन की चपेट में आ जाने से एक विमंदित अधेड घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए कस्बे के अस्पताल में अन्य लोगों की सहायता से भर्ती कराया गया है। घायल अधेड कस्बे के पठानपाडा निवासी भगवानसिंह पुत्र विशन बताय है। जो काफी समय से मानसिक रूप से बीमार बताया है। और आज घर से निकलकर रेल लाईनों की ओर चला गया था। जहां एक ट्रैन की चपेट में आकर घायल हो गया।
- दवा समझकर महिला ने पीया विषैला पदार्थ
बयाना क्षेत्र के गांव सिंघाडा में बुधवार को एक महिला ने दवा समझकर विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबियत बिगडते देख परिजनों ने उसे बयाना लाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम पत्नी अशोक निवासी सिंघाडा को मूर्छित अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया।
- शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन युवक घायल
बयाना के गांव इमलिया में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन बाईक सवार युवक बाईक असंतुलित होने पर दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हो गए।घायल युवक सर्वेश गुर्जर निवासी कारबारी, शैलेन्द्र गुर्जर निवासी सिंघनिया व हिमांश गुर्जर निवासी दमदमा रोड बताए है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- अवैध खनन सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकडी
जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाए गए ओवरलोडिंग व धरपकड अभियान के तहत बीती रात्रि को कैलादेवी झीलकाबाडा पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने अभियान चलाकर झीलकाबाडा चौराहे के पास वाहन चैकिंग के दौरान अवैध खनन सामग्री से ओवरलोड भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर इसकी सूचना आवश्यक कार्रवाही के लिए खनिज व परिवहन विभाग को दी है।