उदयपुरवाटी पुलिस ने की एक दिन में दो बड़ी कार्रवाई
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी पुलिस ने झुंझुनू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 1 दिन में दो बड़ी कार्रवाई की है जिसमें 7 महीने पहले उदयपुरवाटी पुलिस थाने में दर्ज हुए मामले में जांच पड़ताल करते हुए गबन के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 महीने पहले राजेंद्र प्रसाद यादव पुत्र उमराव सिंह यादव ने उदयपुरवाटी थाने में आरबीएल लिमिटेड ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत अनिल कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार सासी को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुजारी की ढाणी से आरोपी को गिरफ्तार किए हैं जिसमें पुलिस ने बताया कि महिला समूह लोन के पैसे एकत्रित कर बैंक में जमा ना करवा कर ₹98470 लेकर फरार हो गया था जिस पर जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही दूसरा मामला 10 साल से फरार आरोपी को उदयपुरवाटी थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में टीम गठित कर 10 साल से फरार स्थाई वारंटी रोहिताश पुत्र सांवरमल स्वामी स्वामी की ढाणी खिरोड़ से गिरफ्तार किया है। जिसको पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। पुलिस की टीम में शामिल हेड कांस्टेबल सुगंन सिंह वीरेंद्र सिंह कांस्टेबल विकास बंशीधर राजेश संतोष संदीप बाबूलाल आदि मौजूद थे