बजट ने हर वर्ग को खुश किया कोई नया कर नहीं लगाकर जादू किया .......मंगल चंद सैनी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
वर्तमान सरकार का अंतिम बजट पेश करते हुए जननायक अशोक गहलोत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट पेश किया। पूर्व तहसीलदार मंगल चंद्र सैनी ने वर्ष 2023- 24 के बजट पर खुशी जाहिर करते हुए विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गैस सिलेंडर ₹500 में देना 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री किसानों के कूँये के लिए 2000 यूनिट बिजली फ्री सभी परिवारों को चिरंजीवी योजना में शामिल कर 2500000 तक इलाज फ्री रोडवेज में महिलाओं को 50% किराया फ्री 1000 नई रोडवेज बसें खरीदना सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलना दिव्यांगों के लिए 5000 स्कूटी फ्री 12वीं तक पढ़ाई फ्री रोडवेज में छात्रों के लिए किराया फ्री नौकरी के फार्म भरने की फीस फ्री निगम बोर्डों की कर्मचारियों के लिए o.p.s. लागू करना अन्नपूर्णा फूड पैकेट फ्री कोरोनावायरस हुई बालकों को नौकरी लंबी बीमारी से मृत्यु गोवंश के लिए ₹40000 सहायता वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा में जाने वालों की संख्या डबल की सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रतिमाह 1000 की पेंशन इन सभी घोषणाओं से प्रत्येक गांव शहर में लोग खुशियां मना रहे हैं। अनेक कार्यालय जैसे तहसील थाना बिजली विभाग अस्पताल आदि खोले जाने से लोग अपने नेताओं का स्वागत कर रहे हैं।
इतना सब करने के बाद भी कोई नया कर नहीं लगाना एक जादूगर ही कर सकता है।