व्यंकटेश पीठ लोहार्गल धाम में फाग उत्सव संपन्न:अनेक रंगों की सजाई झांकी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी के निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में रविवार को व्यंकटेश बालाजी मंदिर के दरबार में फाग उत्सव का आयोजन किया गया l प्राचीन तीर्थ स्थल मैं सिद्ध पीठ वेंकटेश बालाजी मैं फाग महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हुआ l वेंकटेश पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी अश्वनी दास महाराज ने बताया कि भगवान वेंकटेश बालाजी के दरबार को अनेकों रंगों से झांकी तैयार कर एवं गुलाल और फूलों के रंगों से सजाया गया l
सुप्रसिद्ध भजन गायकार स्वीटी शेखावत सीकर व सुनीता शर्मा ,अमित शर्मा के आरजे सूरज द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई l इस अवसर पर श्रीमद जगद्गुरु स्वामी अवधेशाचार्य महाराज व मधुसूदन आचार्य महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ l फाग महोत्सव मैं वेंकटेश बालाजी महाराज के अनेकों भक्तों ने दर्शन कर मन्नत मांगीl फाग उत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर को आलोकिक फूलों से भी सजाया गया l एवं श्रद्धालुओं ने दिन भर गुलाल वह फूलों की होली खेली lभजनों के ऊपर नृत्य कर भंडारा प्रसादी ग्रहण की उत्सव में उपस्थित रहे l विनु सैनी, लकी सिंह ,हेमंत सिंह, नरेंद्र शर्मा , नीलम अग्रवाल ,शोभा कंवर , प्रदीप शर्मा ,रवि शर्मा नरेश सिंह सहित कई श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में धोक लगाकर मन्नत मांगी l
वेंकटेश बालाजी सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी दास महाराज ने सभी कलाकारों संत महंतों एवं सभी भक्तों का स्वागत सत्कार किया एवं सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया l