धूमधाम से मनेगा भरतपुर का 290 वाॅं स्थापना दिवस समारोह:होगा पुष्पांजलि एवं संगोष्ठी कार्यक्रम
वैर,भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
जिला प्रशासन ,नगर निगम एवं लोहागढ़ विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में लोहागढ़ की आन बान शान को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले संस्थापक महाराजा सूरजमल की 290 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का 13 फरवरी को किशोरी महल स्थित सूरजमल स्मारक पर उनके वंशज पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विश्वेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में श्रद्धांजलि समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा |
यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक रामवीर सिंह वर्मा ने देते हुए बताया कि कैट एवं जे.सी.आई. भरतपुर के तत्वावधान में भरतपुर का गौरवशाली इतिहास एवं समृद्ध विरासत विषय पर सूरजमल स्मारक पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात संगोष्ठी आयोजित की जाएगी | इस संगोष्ठी में भरतपुर रियासत के अंतिम शासक महाराजा सवाई बृजेंद्र सिंह की छत्रछाया में अध्ययन कर उनके सहयोगी रहे 90 वर्षीय अजय सिंह रियासत कालीन प्रसंग के माध्यम से आमजन एवं युवा पीढ़ी को इतिहास का साक्षात्कार कराएंगे साथ ही पूर्व सांसद पंडित राम किशन तात्कालीन जनजीवन की झलकियां एवं रामवीर सिंह वर्मा सुरेश फौजदार लोहागढ़ के इतिहास एवं रियासतकालीन विरासत का चित्रण करेंगे |
लोहागढ़ विकास परिषद के जिला समन्वयक योगेश शर्मा एवं समारोह के संयोजक अनुराग गर्ग ने बताया कि भरतपुर स्थापना दिवस के सात दिवसीय समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा | उन्होंने बताया कि कैट संस्था केअध्यक्ष संतोष खंडेलवाल जे. सी. आई.अध्यक्ष डॉ कुलदीप शर्मा एवं रामवीर सिंह वर्मा के साथ तैयारियों का जायजा लिया |
--------------------