धौलपुर एसीबी की कार्यवाही , चार लाख रुपए दिलाने के लिए मांगी थी रिश्वत
25 हजार रुपए की घूस लेते लखनपुर थानाधिकारी को पकड़ा रंगे हाथ: एसीबी की कार्यवाही से मचा हड़क
वैर भरतपुर राजस्थान
पुलिस की कार्यप्रणाली से तंग आकर शहद कारोबारी ने एसीबी की ली शरण। इस पर शनिवार को एसीबी ने लखनपुर थानाधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने शहद कारोबारी के 4 लाख रुपए दिलवाने की एवज में 25 हजार की रिश्वत मांगी थी ।नदबई के लखनपुर थानाधिकारी को धौलपुर एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। थानाधिकारी राम अवतार वैरवा ने शहद कारोबारी से उसके 4 लाख रुपये दिलवाने के बदले में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी ।शनिवार को परिवादी 20 हजार रुपए देने आया तो धौलपुर एसीबी ने थानाधिकारी राम अवतार बैरवा को रंगे हाथों घूस लेते पकड़ लिया। परिवादी नदवई तहसील के मई गांव का रहने वाला देवेंद्र सिंह शहद का व्यापार करता है। परिवादी ने शिकायत में बताया कि उसने एक व्यक्ति को 4 लाख 35 हजार रुपए का शहद बेचा था, लेकिन उस व्यक्ति ने देवेंद्र को उसके पैसे नहीं दिए। इस पर देवेंद्र ने लखनपुर थाने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। शिकायत पर कार्यवाही करने के लिए थाना धिकारी राम अवतार वैरवा ने देवेंद्र से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। थानाधिकारी देवेंद्र पर पैसे देने का बार-बार दबाव बना रहा था । देवेंद्र ने परेशान होकर इसकी शिकायत धौलपुर एसीबी से की। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया ।इसके बाद शनिवार को परिवादी देवेंद्र जब थानाधिकारी को 20 हजार रुपए देने गया तो एसीबी ने थानाधिकारी राम अवतार बैरवा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी टीम को देख थानाधिकारी के छूटे पसीने
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए लखनपुर थाना अधिकारी ने जब एसीबी टीम को देखा तो उसके पसीने छूट गए। थाना धिकारी ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन उसे कोई मौका नहीं मिल पाया। इसके बाद एसीबी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ने बताया कि रिश्वत के लिए आरोपी थानाधिकारी ने उसे काफी परेशान कर रखा था।