जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक का आयोजन

Mar 6, 2024 - 00:01
Mar 6, 2024 - 06:46
 0
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक का आयोजन

पीडिता से मिले जिला एवं सेशन न्यायाधीश व डीग जिला कलक्टर

पीडिता को 2 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

भरतपुर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समिति की चैयरमैन एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश भरतपुर केशव कौशिक की अध्यक्षता में अवकाशागार में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत लंबित जिला डीग से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर की बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक डीग राजेश कुमार मीणा, न्यायाधीश मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण मशरूर आलम खान, न्यायाधीश औद्योगिक अधिकरण एवं श्रम न्यायालय संदीप शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर दीक्षा सूद, मुख्य न्यायिक मजि. दूढाराम खोखर, बार अध्यक्ष अरविन्द सोलंकी एवं लोक अभियोजक डोरीलाल बघेल उपस्थित रहे। बैठक में अंतरिम प्रतिकर के 4 प्रकरणों में 10 लाख रूपये के अंतरिम प्रतिकर राशि एवं अंतिम प्रतिकर के 1 प्रकरण में 5 लाख रूपये अंतिम प्रतिकर राशि कुल 15 लाख रूपये की प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई। 

5 मार्च 2024 को जुरहरा थाना क्षेत्र में 2 वर्ष 6 माह की दुष्कर्म पीड़ित बालिका के घावों पर प्रतिकर रूपी मरहम लगाने के उद्देश्य से पीडिता को 2 लाख 50 हजार रूपये की अंतरिम प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई।

पीडिता से मिले जिला एवं सेशन न्यायाधीश व डीग जिला कलक्टर

समिति के सभी सदस्यगणों द्वारा राजकीय जनाना अस्पताल, भरतपुर में भर्ती पीड़ित बालिका के ईलाज आदि हेतु उचित व्यवस्थाएं प्रदान कराने एवं पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाने के उद्देश्य से उनसे मुलाकात की गई। उन्होंने पीडित के परिवारजनों से मुलाकात कर हालचाल जाने एवं राज्य सरकार द्वारा हरसंभव सहायता के लिये आश्वस्त किया गया। इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश भरतपुर एवं जिला कलक्टर डीग ने पीड़ित बालिका की हालत की जानकारी प्राप्त कर पर्याप्त एवं उचित ईलाज हेतु प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। 

जिला एवं सेशन न्यायाधीश भरतपुर एवं जिला कलक्टर डीग ने उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग, भरतपुर को पीड़ित बालिका को उसके साथ हुई घटना से उसके मन व मस्तिष्क पर पड़े प्रभाव एवं अवसाद की स्थिति से निकालने हेतु अनुभवी महिला काउन्सलर की नियुक्ति किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा पीड़िता के इलाज, शिक्षा, उसके रहन-सहन की उचित व्यवस्था कराने एवं इसकी समय समय पर मॉनिटरिंग कर इसकी रिर्पोर्ट जिला कलक्टर भरतपुर, डीग, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिरकरण भरतपुर को आवश्यक रूप से प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नीरज कुमार मीणा सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। 

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow