श्री जनजीवन कल्याण संस्थान ने कोविड-19 प्रभावित परिवारों के बच्चों को शिक्षण सामग्री की वितरित
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लोकेश खंडेलवाल) क्रीई के सहयोग से श्री जनजीवन कल्याण संस्थान नगर के द्वारा कोविड-19 प्रभावित वाले परिवारों को बच्चों को शिक्षण सामग्री किट वितरण की गई जिसमें शिक्षण सामग्री मैं स्कूल बैग जमेट्री बॉक्स 6 रजिस्टर कलर पेन मोम कलर रूल पैकेट ड्राइंग फाइल लंच बॉक्स नक्शा फाइल संजीव पासबुक डिक्शनरी आदि सामान वितरण किया गया जिसमें गांव रानोता बूचाका चिरावल गुर्जर नंगला श्याम चिरावल माली जटवास ऊड़की दल्ला ऊडकी निर्भय बंघेडी प्लान खेड़ा शाहपुर अलगाना गन्दीका झारेडा इन सभी गांव के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण की गई 3 वर्षों से संस्था लगातार कोविड-19 वाले परिवारों के बच्चों को समय-समय पर बच्चों को मदद कर रही है और भी कोविड-19 प्रभावित बच्चों को पढ़ाई के लिए टेबलेट व वाईफाई वी वितरण की गई है और समय-समय पर राशन किट स्कूल ड्रेस बच्चों की काउंसलिंग समय-समय पर मदद की जा रही है बच्चों को स्कूल फीस भी संस्था द्वारा दी गई थी जिसमें श्री जनजीवन कल्याण संस्थान कार्यकर्ता रामहरी गुर्जर मौजूद रहे