वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना ,20 को कोटा से तिरुपति के लिए रवाना होगी ट्रेन
भरतपुर संभाग के 172 यात्री होंगे शामिल*
भरतपुर, 13 फरवरी। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 अंतर्गत विशेष राणा प्रताप नगर (उदयपुर) से तिरूपति के लिए ट्रेन 20 फरवरी को सोगरिया (कोटा) रेलवे स्टेशन से रवाना होगी जिसमें भरतपुर संभाग (भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाईमाधोपुर) के 172 यात्री यात्रा में सवार होगें।
सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग कृष्ण कुमार खंडेलवाल ने बताया कि देवस्थान विभाग के कार्मिकों द्वारा दूरभाष पर वार्ता करते हुए इन 172 यात्रियों को सोगरिया (कोटा) रेलवे स्टेशन पर पहुंचने हेतु सूचित किया जा रहा है, साथ ही मोबाइल पर संदेश भी प्रेषित किए गए है। भरतपुर संभाग के यात्रियों को सोगरिया (कोटा) रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12 बजे से रिपोर्ट करना है, ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सके। उक्त रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र), मूल जनआधार,आधार कार्ड,दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपडे) लाने होगें।
सहायक निदेशक ने बताया कि उक्त ट्रेन में 7 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाएँ देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा की जायेगी, यात्रियों के लिए यात्रा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। यात्रियों को सोगरिया (कोटा) रेलवे स्टेशन पर उपस्थित होना है जहां से यात्रियों को टिकट एवं कोच नम्बर आवंटित होगें। भरतपुर खंड से यात्रियों की सुविधा हेतु 4 अनुरक्षक भी लगाए जा रहे है।
---00---