निगोही में मिली महिला कोरोना पॉजिटिव, एसडीएम ने कर्फ्यू लगा जीरो मोबिलिटी कि लागू
डीग -11 जून!!
डीग के गांव निगोही मे एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गुरुवार को एसडीएम सुमन देवी ने गांव निगोही में कर्फ्यू लगा कर जीरो मोबिलिटी लागू कर प्रभावित क्षेत्र में सभी आवागमन के रास्तों को बंद करा कर वहां पुलिस तैनात कर दी है। ग्राम पंचायत निगोही के ग्राम विकास अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया है की की गांव निगोही में कोरोना पॉजिटिव मिली महिला को उसके परिजन 8 जून को प्रसव के लिए डीग के रेफरल चिकित्सालय लेकर आए थे। जहां से डॉक्टर अनुपम शर्मा द्वारा उसे भरतपुर रेफर किया गया था।
लेकिन उसके परिजन उसे खेड़ली के धाकड़ निजी हॉस्पिटल में ले गए। जहां से उसे उसी दिन भरतपुर रैफर कर दिया गया भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में जांच के दौरान उसका कोविड-19 का सैंपल लिया गया 8 जून की सांय उसका प्रसव होने के बाद 9 जून को उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। वर्तमान में उक्त महिला जयपुर के s.m.s. हॉस्पिटल में भर्ती है। 10 जून को मिली जांच रिपोर्ट में उक्त महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट