दिनदहाड़े सरकारी भवन में चोरों ने मचाया उत्पात, बोर्डिंग हाउस में चोरी करते महिला को पकड़ा, चार फरार
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा ) भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में स्थित राउमावि के बोर्डिंग हाउस में महिला सहित चार अन्य युवकों द्वारा तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया। आज स्कूल के व्याख्याताओं की सजगता से चोरी की वारदात को तो रोकने में सफलता मिल गयी तथा एक महिला को पकड़ लिया गया। शाहपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को हिरासत में लिया है।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य फारूक डायर ने बताया कि राउमावि के बोर्डिंग हाउस लंबे समय से विवाह सम्मेलन के लिए किराये दिये जाता है पर कोरोना काल में बंद करने के कारण वो परिसर सूचना ही पड़ा था। आज वहां पर तोड़फोड़ व चोरी की आशंका के चलते व्याख्याता दुर्गेश सेन व आदित्य पहुंचे तो चार युवक तो मौका पाकर फरार हो गये तथा एक महिला वहां पर तोडफोड़ के बाद सामान व वायरिंग एकत्र करते पकड़ी गयी। इस पर पुलिस को सूचना दी तथा सब इंसपेक्टर नारायण लाल गुर्जर मौके पर पहुंचे। मौका निरीक्षण किया गया। वहां पर लगभग डेढ़ लाख रू का नुकसान तोडफोड़ से आंका गया है। स्कूल प्रबंधन ने पकड़ी गयी महिला को पुलिस को सिर्पुद कर दिया है। मौके से लाइट फिटिंग, गेट, खिड़कियां अन्य सामान में तोड़ फोड़ की गई है। स्कूल प्रबंधन की ओर से पुलिस थाना शाहपुरा में लिखित में भी रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी है।