जिला कलेक्टर ने किया किशोर गृह, विद्यालयो सहित शिशु गृह व बाल कल्याण समिति कार्यालय का किया निरीक्षण

Feb 17, 2022 - 12:12
 0
जिला कलेक्टर ने किया किशोर गृह, विद्यालयो  सहित शिशु गृह व बाल कल्याण समिति कार्यालय का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने किया किशोर गृह, विद्यालयो  सहित शिशु गृह व बाल कल्याण समिति कार्यालय का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने किया किशोर गृह, विद्यालयो  सहित शिशु गृह व बाल कल्याण समिति कार्यालय का किया निरीक्षण

नागौर (राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बुधवार को बालवा रोड़ स्थित किशोर गृह, शिशु गृह एवं बाल कल्याण समिति कार्यालय का निरीक्षण कर बालकांे के पुनर्वास, देखरेख एवं संरक्षण वाले बालकों एवं शिशु गृह में आवासित शिशुओं की आवासीय व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसको लेकर जिला कलेक्टर समारिया ने सबसे पहले शिशु गृह का निरीक्षण किया तथा शिशुओ की देखरेख करने वाली स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ एवं बाल शिशु गृह स्टाफ से शिशु गृह में आवासीय शिशुओ के स्वास्थ्य व देखरेख को लेकर फीडबैक लिया तथा वहां मौजूद स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलेक्टर ने किशोर गृह एवं शिशु गृह में आवासित बालकों से आवासीय व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बालकों की शिक्षा, परामर्श, केरियर, रचनात्मक कार्यों के लिए निर्देशित किया।

  • कोविड अनाथ बच्चों के देखरेख की ली जानकारी:
  • इस अवसर पर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बाल कल्याण समिति कार्यालय का निरीक्षण कर कोविड अनाथ बच्चों से जुड़ी फाइलो के बारे में चर्चा की तथा समीक्षा कर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी एवं सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग संजय सांवलानी से अनाथ बच्चों के पुनर्वास एवं देखरेख को लेकर फीडबैक लिया।
      
    स्ट्रीट चिल्ड्रन अभियान चले जिलेभर में 

इस दौरान जिला कलेक्टर समारिया ने बाल अधिकारिता विभाग एवं बाल कल्याण समिति के साथ समीक्षा करते हुए कहा कि स्ट्रीट चिल्ड्रन बच्चों के अभियान को लेकर जिलेभर में कार्य किए जाने चाहिए, ताकि ऐसे बच्चों का सर्वे होने से वे बच्चे शिक्षा से जुड़ पाएं। 
सोनी ने भेंट की चाइल्ड हेल्प एवं परामर्श पुस्तिका 
बाल कल्याण समिति कार्यालय निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बाल अधिकारो एवं बालकों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अपने द्वारा लिखी गई पुस्तके “ चाइल्ड हेल्प “ एवं “ परामर्श “ जिला कलेक्टर को भेंट की। जिसको लेकर समिति अध्यक्ष सोनी द्वारा किए जा रहे बाल संरक्षण के कार्यों के लिए जिला कलेक्टर समारिया ने सोनी को बधाई दी।  इस दौरान समिति सदस्य निधी हेडा, सदस्य गोपालराम, सदस्य नत्थुराम मेघवाल, सदस्य रामलाल कुवांड, परिविक्षा अधिकारी प्रेमसिंह, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अखाराम, बाल संरक्षण अधिकारी डाॅ. लक्ष्मणराम माली, राहुल दवे, नरेंद्र सिंह, सुमन, प्रेमराज, मुकेश आदि मौजूद रहे।

  • जिला कलक्टर ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, संस्थाप्रधानों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित रतनबहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं सेठ किशनलाल कांकरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर समारिया ने निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियांे की उपस्थिति, शिक्षकों के शिक्षण कार्य व शैक्षणिक प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए संस्था प्रधानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं जिला कलक्टर ने सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय विकास कोष राशि से भौतिक सुविधाएं विकसित करने तथा कक्षा 1 से 5 में नामांकित विद्यार्थियांे की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाने के निर्देश संस्थाप्रधान को दिए। जिला कलेक्टर ने विद्यालयों की विभिन्न सुविधाओ में आवश्यक सुधार करने एवं कोविड गाइडलाइन की पालना करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने एवं पात्र का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस मृदुलसिंह तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्रकुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है