टहला बाईपास स्थित चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाइटें फेल: हादसे की बनी संभावनाएं
राजगढ़ (अलवर) कस्बे के बांदीकुई अलवर सड़क मार्ग पर स्थित टहला बाईपास चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाइटें फेल हो जाने से रात्रि वहां से आवागमन करने वाले लोगों, दुकानदारों एवं वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इन लाईटों के दुरुस्त नहीं होने से हादसे की संभावनाएं बनी हुई हैं। गौरतलब रहे कि इस चौराहे पर निगरानी करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। लेकिन हाईमास्ट लाइटें के जलने तथा गुल हो जाने पर कवरेज में सक्षम नहीं हो पाते हैं। जिससे कभी भी किसी बड़े हादसे के अलावा अज्ञात बदमाश भी कैमरे की कवरेज से बच जाते है। बाईपास चौराहे पर स्थित दुकानदार ने बताया कि चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाइटें कुछ दिन में जलती हुई रहती है। कुछ रात्रि को तथा कई बार रात को बंद हो जाती है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से हाईमास्ट लाइटों को ठीक कराए जाने की मांग की है।
- अनिल गुप्ता