नालियों की सफाई नहीं होने से मुख्य मार्ग पर बह रहा गंदा पानी: विद्यार्थियों को कीचड़ वाले रास्ते से निकालकर जाना पड़ रहा स्कूल, ग्रामीणों में आक्रोश
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्री लाल माली) गुरला नेशनल हाईवे 758 स्थित सदाशिव मंदिर सहकारी समिति के पास गांव में मुख्य मार्गो पर गंदा पानी बह रहा है। घरों से निकलने वाले गंदे पानी की समुचित निकासी व्यवस्था नहीं की गई है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते नालियों की साफ-सफाई नहीं हो रही है। इससे नालियां चोक हो गई हैं। इस वजह से सड़क पर पानी बह रहा है। इससे कीचड़ भी फैल रहा है। सोपुरा गाडरी खेड़ा केलाश पुरी कुम्हारी खेड समरथपुरा गाव के लोगो आते जाते समय आवागमन के दौरान कई बार गंदे पानी के छींटे उड़ते हैं।
इससे विवाद की स्थिति बन रही है। ग्रामीणों का कहना है सरपंच-सचिव को नालियों की साफ-सफाई के लिए कही बार कह चुके हैं लेकिन पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।गांव सत्य नारायण मंदिर के पास मार्ग पर पानी सड़क पर ही बहता है। इसके साथ ही गांव की हर गली व सड़क पर पानी के गढे भरे हुए हैं। ।
स्कूली बच्चों को भी गंदगी व कीचड़ से होकर जाना पड़ रहा है। महिलाओं को खासकर परेशानी का सामना करना पड रहा है कई महिला बच्चे गन्दगी में फिसल रहें हैं मुख्य मार्ग पर कीचड़ फैल गया है। इससे वाहन चालक फिसलकर घायल हो रहे हैं। कीचड़ के कारण लोगों को भी परेशानी हो रही है। वाहनों के चलने से कीचड़ उछलता है जिससे कपड़े खराब हो रहे हैं।
::: ग्राम पंचायत में मुलभुत सुविधाओं का अभाव ग्रामीण आन्दोलन की राह पर :::
ग्रामीण क्षेत्र में सफाई, पेयजल, रोड लाईट की कमी के चलते ग्रामीण परेशान है जहाँ गाँव में चम्बल परियोजना का पानी के अभाव के चलते पूरे गाँव में चम्बल का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है ग्रामीणों ने कहा कि सफाई पेयजल रोड़ लाईट की समस्या से शीघ्र हल नहीं हुआ तो आन्दोलन करेंगे