संघर्ष सेवा समिति पुर ने रुके हुए मजदूरों को उनके गाँव पहुंचाने में बनी मददगार
पुर की संघर्ष सेवा समिति ने रुके हुए मजदूरों को उनके गाँव पहुंचाने ओर उनके लिए चप्पलों की व्यवस्था करवाकर बनी मददगार
पुर भीलवाडा
2 दिन से पुर में रुके करीब 50 मजदूर जिनको जिला कलेक्टर साहब ,एसडीएम मैडम, नायब तहसीलदार साहब, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला महासचिव कांग्रेस ,कांग्रेस प्रत्याशी भीलवाड़ा, पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष भीलवाड़ा, पुर पुलिस थाना व संघर्ष सेवा समिति के पदाधिकारी के सहयोग से यूपी के लिए रवाना किये
वहा पर रुके हुए मजदूरों को जीसमें 13 बच्चे व 16 महिलाये, 8 आदमीयों को जिनके पैर में छाले हो चुके थे पैदल चलने से उनके चप्पल की व्यवस्था संघर्ष सेवा समिति महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने करीब 40 जोड़ी चप्पल की तत्काल व्यवस्था कराकर सभी को चप्पल पहनायी गई ओर रुके हुए मजदूरों में 3 ऐसी महिला जो डिलीवरी में थी उनको डॉक्टर साहब के माध्यम से चेक कराया गया वह 2 दिन तक निरंतर खाने पीने की व्यवस्था की गई वह सुबह उनको नाश्ता दिया गया
लगातार 10 दिन से करीब 200 पैकेट बनाकर गरीब मजदूरों कच्ची बस्तियों रहने वालों को संघर्ष सेवा समिति के माध्यम से खाना पहुचाया जा रहा हैं।
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट