पदोन्नति में संख्यात्म लागू कराने की मांग का ज्ञापन सौंपा
शाखा रामगढ़ ब्लाक शिक्षिक संघ कि तरफ से जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह जाटव ब्लाक मंत्री रोहतास कुमार रसगनिया द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।
रामगढ़ अलवर
प्राध्यापक(व्याख्याता) संघ राजस्थान की शाखा रामगढ़ ब्लाक शिक्षिक संघ कि तरफ से जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह जाटव ब्लाक मंत्री रोहतास कुमार रसगनिया द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम रेनू मीणा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की है कि वर्तमान में प्रधानाचार्य के 12000पद हैं जिसमें प्राध्यापक और प्रधानाध्यापक पदोन्नति में 67:33 के अनुपात में लागू किया जाता है। जबकि प्राध्यापक के 54000 पद में से पदोन्नति 8000और प्रधानाध्यापक के 3500 पद और पदोन्नति 4000 की जबकि
पदोन्नति के अवसर प्राध्यापक को 15%और प्रधानाध्यापक को 115% हैं।
इधर जब यह फार्मूला लागू किया गया था तब प्राध्यापट 23000और प्रधानाध्यापक 9000 थे वर्तमान में प्राध्यापक 54000और प्रधानाध्यापक के केवल 3500 पद हैं। इसलिए 67:33 के स्थान पर संख्यात्मक अनुपात को लागू कर हमें भी पदोन्नति के अवसर प्राप्त करने का मौका दिया जावे।
राधेश्याम गेरा