बानसूर मे व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बानसूर,अलवर (सुनील कुमार)
बानसूर में व्यापारी की दुकान पर फायरिंग तथा 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आज व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल ने सभी व्यापारियों के साथ मिलकर उपखंड अधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीड़ित बानसूर व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि बीती रात्रि को बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दुकान में फायरिंग की और 50 लाख रुपए की फिरौती नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बानसूर के समस्त व्यापार मंडल के सदस्य बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि बीती रात्रि को बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने बानसूर के व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल की दुकान में दो राउंड फायर किए और ₹50 लाख की रंगदारी की पर्ची देकर वहां से फायर करते हुए फरार हो गए । फायरिंग की घटना को लेकर बानसूर के व्यापारियों में दहशत फैला हुआ है। वहीं फायरिंग की घटना के पश्चात अलवर यूआईटी पूर्व चेयरमैन देवी सिंह शेखावत भी पीड़ित व्यापारी से मिलने पहुंचे और पुलिस प्रशासन से बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। फायरिंग की बड़ी घटना के पश्चात पूर्व मंत्री डॉक्टर रोहिताश्व शर्मा भी बानसूर पहुंचे और पूर्व मंत्री ने व्यापारी से मुलाकात की वहीं पुलिस के उच्च अधिकारियों से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।