प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालय पर आयोजित किए जाएंगे गांधी प्रशिक्षण शिविर - शर्मा
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित कुमार भारद्वाज) शांति एवं अहिंसा निदेशालय राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी प्रशिक्षण शिविर संपूर्ण राजस्थान के प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे हैं! और जयपुर मुख्यालय पर सभी संभाग मुख्यालयों के मुख्य-मुख्य एवं वरिष्ठ गांधी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
अलवर जिले में गांधी एवं आजादी के नायकों पर हुए ऐतिहासिक आयोजन के पश्चात महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के अलवर जिला सह संयोजक को प्रदेश आयोजन समिति मैं सदस्य के रूप में शामिल कर बीकानेर संभाग का प्रशिक्षक लगाया गया है l
यह प्रशिक्षण शिविर 21 जून से 23 जून तक तीन दिवसीय आयोजित किया जा रहा है lहिमांशु शर्मा के सहयोगी के रुप में अलवर शहर सह संयोजक अतुल नाथ योगी को भी जिम्मेदारी दी गई हैl इस बीकानेर संभाग के गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर सहित चार जिलों के गांधी कार्यकर्ता भाग लेंगे। इनमें 300 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। और प्रशिक्षण के पश्चात गांधी वादी कार्यकर्ता गांव- गांव ढाणी- ढाणी जाकर अमन,चैन, भाईचारा, सत्य, अहिंसा और गांधी एवं आजादी के नायकों के दिखाए हुए रास्ते पर चलने को प्रेरित करेंगे। अलवर के जिला सह संयोजक हिमांशु शर्मा को प्रदेश आयोजन समिति का सदस्य एवं संभाग के प्रशिक्षक लगाने पर जिले के गांधी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं मनीष शर्मा निदेशक शांति एवं अहिंसा निदेशालय का आभार व्यक्त किया।