किसान यूनियन ने ज्ञापन सौंपकर डीजल पैट्रोल के दाम घटाने की मांग की
बयाना भरतपुर
बयाना 03 जुलाई। भारतीय किसान यूनियन (अम्बाबता ) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार की ओर से डीजल पैट्रोल व रसोई गैस सहित खाद बीज आदि किसानों की उपयोगी चीजों के दामों में बेतहाशा वृद्धि किए जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन व नारेबाजी की। तत्पश्चात यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र सिंह कंसाना के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपकर डीजल पैट्रोल, रसोई गैस व खाद बीज सहित अन्य चीजों के दामों में तेजी से की जा रही वृद्धि को कम कर किसानों को विशेष छूट भी दिए जाने की मांग की। इस दौरान यूनियन के कार्यकर्ता संजय भास्कर, ओमप्रकाश, तरूण, गुमान, राजकुमार, विष्णु लाखन, केशव कंसाना, लोकेश, दिवाकर, दुर्गेश व दीपक, मोहित सोनू धाकड एवं उदयभान, अमरसिंह आदि सहित कई किसान भी मौजूद रहे।
यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव ने भाजपा व केन्द्र की मोदी सरकार पर देश के किसान मजदूरों, युवाओं व महिलाओं सहित देश की आम जनता से झूठ बोलकर और झूठे वादे कर सत्ता हथियाने और अब अपने वादों के विपरीत व बडे औधोगिक घरानों के अनुरूप काम कर देश में आमजन के उपयोग की सभी चीजों को महंगा कर कमर तोड महंगाई बढाने के आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर तो देश की जनता कोरोना की मार से जूझ रही है। दूसरी ओर अब महंगाई से भी लडना पड रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा व मोदी ने उनके सत्ता में आने पर अच्छे दिन आने, महंगाई कम होने व विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने, सभी लोगों के खातों में 15-15 लाख जमा कराने और बेरोजगार युवाओं को नौकरीयां दिलाने जैसे कई झूठे वादे किए जिन पर किसानों व आमजन ने भरोसा कर उन्हें दो बार सत्ता सौंपी और अब वही दमनकारी नीतीयां अपनाने लगे है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट