अर्जुन, ताल का पौधा लगाकर पर्यावरण बचाओं पेड पौधे लगाओं अभियान के तृतीय चरण की शुरुआत

Jun 29, 2023 - 15:59
 0
अर्जुन, ताल का पौधा लगाकर पर्यावरण बचाओं पेड पौधे लगाओं अभियान के तृतीय चरण की शुरुआत

नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर कस्बा के प्राचीन खेडापति पीर संज्यानाथजी महाराज आसण धाम की बगीची में गुरूवार को श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति के द्वारा पर्यावरण बचाओं - पेड़ पौधे लगाओ अभियान के अंतर्गत एकादशी को महंत विवेकनाथ महाराज के सानिध्य में समिति निदेशक मोनू शर्मा, सचिव सुनील कुमार शर्मा, संगठन मंत्री महेश चन्द सैनी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हीरालाल धाबाई, कृषि पर्यवेक्षक मूंसीराम सैनी, भीमर्या शर्मा, फत्ताराम गुर्जर, ग्यारसी लाल गुर्जर, जयसिंह, कृष्ण गुर्जर, मोहित, साहिल, पवन सैन, केशव ने 11 ताल अर्जुन व कल्पवृक्ष के पौधे लगाकर पर्यावरण बचाओं पेड पौधे लगाओं अभियान के तृतीय चरण की शुरुआत की गई। सचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि समिति द्वारा पर्यावरण बचाओ - पेड़ पौधे लगाओ अभियान के तृतीय चरण की शुरुआत खेड़ापति बाबा पीरसंज्यानाथ जी महाराज के मंदिर में अर्जुन ताल का पौधा लगाकर शुरुआत की गई। इसके उपरांत इस बार नारायणपुर ग्राम पंचायत के सभी श्मशान घाट एवं सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों एवं धामेड़ा धाम में 2100 पौधे बरगद, पीपल, गूलर, ताल, कल्पवृक्ष सहित विभिन्न छायादार एवं फलदार पौधे लगाकर अभियान चलाया जाएगा। सभी क्षेत्रवासियों को अपील की जाती है कि इस अभियान में तन, मन, धन से संस्था का सहयोग कर पर्यावरण को संरक्षित करने में योगदान प्रदान करें, जिससे ऑक्सीजन बैक टू एनवायरमेंट का सपना पूरा किया जा सके।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................