विधायक ने गंदे पानी निकासी के लिए सीवरेज लाइन का किया शुभारंभ
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद)। मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने उपखंड की ग्राम पंचायत काशीनगर के ग्राम चावंडिया में गंदे पानी की निकासी के लिए विधायक कोष से स्वीकृत 8 लाख रुपये की लागत से सीवरेज पाइप लाइन का शुभारंभ किया। ग्राम के मुख्य रास्ते में बरसात एवं गंदा पानी इकठ्ठा होने से आवागमन में भारी परेशानी होने के कारण यहाँ सीवरेज लाइन डालकर पानी को अन्य जगह पर निकाला जाएगा। सरपंच गोमती देवी, पूर्व सरपंच हनुमान गिला, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश मेघवाल, ग्रामदानी अध्यक्ष सज्जनसिंह के नेतृत्व में विधायक मुरावतिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का ग्रामीणों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक मुरावतिया ने कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध हूँ। यहाँ सीवरेज लाइन डालने के बाद स्थानीय वाशिंदों का आवागमन सुविधाजनक रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास कार्य करवाने की स्थानीय निवासियों ने माँग की थी, जो यहां पर 8 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाकर विकास की प्रक्रिया को गति दी है। विधायक मुरावतिया एवं जनप्रतिनिधियों ने ग्राम के नागरिकों के साथ माताजी मंदिर के पास सीवरेज लाइन के शिलालेख से पर्दा हटाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच गोमती मेघवाल, पूर्व सरपंच हनुमान गिला, ग्रामदानी अध्यक्ष सज्जनसिंह, पूर्व ग्रामदानी अध्यक्ष दशरथसिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रेमप्रकाश मुरावतिया, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश कुमार, लादूसिंह, संपतसिंह, जीवराजसिंह, देवीसिंह, अमरसिंह, मोतीसिंह, नारायणसिंह, बृजमोहन पारीक, रतनाराम गिला, नुंदाराम गिला, संजयसिंह, गोपीराम, दिनेश गिला, पदमाराम, ज्ञानाराम मेघवाल, राधेश्याम सेन सहित अनेक ग्रामीण जन एवं महिलाएं उपस्थित रहे।