माली महासभा का प्रथम लक्ष्य पीड़ित मानवता की सेवा: गोपाल लाल
महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष माली ने दिया एक लाख एक हजार रूपये का सम्मेलन में सहयोग
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) पुर स्थित घाटी के हनुमानजी परिसर में 21 फरवरी को माली समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे। सम्मेलन को लेकर तैयारियों जोरो पर है। वहीं इस सम्मेलन को लेकर समाज में भी उत्साह का माहौल है और सभी समाजबंधु एकजुट होकर विवाह सम्मेलन में भरपूर सहयोग कर सफल बनाने में जुटे हुए है। इसी सहयोग की कड़ी में माली समाज के अग्रणी नेता व राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने सामूहिक विवाह समिति को 1,01,000/- रूपये की सहयोग राशि का चेक भेंट किया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष माली ने कहा कि माली महासभा समाज के हितों को लेकर चिंतित है। सामूहिक विवाह सम्मेलन इसकी एक वानगी है। ऐसे अभिभावक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपने बेटे-बेटियों की शादी के लिए चिंतित हैं, ऐसे परिजन के लिए समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन किसी वरदान से कम नहीं। धर्म, जाति और संप्रदाय से उपर उठकर माली महासभा का पहला लक्ष्य पीड़ित मानवता की सेवा है। हम समाज के अंतिम छोर पर खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचना चाहते है, जो अब तक बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित है।
इसी सहयोग की कड़ी में कई भामाशाहों द्वारा भी सामग्री के साथ-साथ सहयोग राशि दी जा रही है। गुरूकृपा इलेक्ट्रीक वाले सत्यनारायण माली (गुलगांवा) द्वारा प्रत्येक जोड़ों को एक-एक अलमारी देने की घोषणा की है। इस अवसर पर माली विकास सेवा संस्थान पुर के अध्यक्ष भैरूलाल माली, विवाह समिति के सदस्य नानूराम गोयल, बंशीलाल माली, रमेश सांखला सहित कई सदस्य उपस्थित थे।