स्काउट गाइड का प्रथम सोपान जांच शिविर एवं दीक्षा संस्कार आयोजित
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तहत संगम एक्सीलेंट स्कूल में संचालित स्काउट टु्प, गाइड कंपनी का प्रथम सोपान जांच शिविर एवं दीक्षा संस्कार आज सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) एवं सचिव स्थानीय संघ भीलवाड़ा प्रेम शंकर जोशी के मुख्य आतिथ्य तथा संगम विश्वविद्यालय के रोवर लीडर प्रोफेसर रजनीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। लेडी स्काउट मास्टर कविता सिन्हा के अनुसार 6 माह पूर्व प्रवेशित स्काउट गाइड के प्रथम सोपान जांच शिविर में स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, राष्ट्र गीत, प्रार्थना, बायाॅ हाथ मिलाना, सेल्यूट आदि विषयों की जांच की गई। इस अवसर पर स्काउट गाइड संगठन की रीति नीति आदर्श नियम प्रतिज्ञा में विश्वास रखने वाले नव प्रवेशित स्काउट गाइड को स्काउट फ्लैग एवं स्काउट चिन्ह के साथ सहायक लीडर ट्रेनर जोशी ने प्रतिज्ञा का दौहरान कराया तथा लेडी स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टिन ने स्कॉर्फ पहनाकर के बाया हाथ मिलाया एवऺ सेल्यूट कराकर विधि विधान से स्काउट गाइड बालकों का दीक्षा संस्कार पूरा किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक डॉ युवराज गाइड कैप्टिन वर्षा राठौड़ उपस्थित थे।