घाटमीका मे मृतको के परिजनो की मांग पूरी करने सीएम से मुलाकत करने जयपुर पहूँचा दल
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी थाने के गांव घाटमीका के दो युवको के अपह्रण कर जलाने की घटना के बाद शव दफनाऐ जाने के बाद गांव में तीसरे दिन तनाव पूर्ण शांति रही है।मृतक के परिवारो मे मातम छाया रहा है। वही मृतक पक्षो की मांग पूरी कराने के राज्य मंत्री जाहिदा खाने नेतृत्च मेंं 21 सदस्यी दल ने शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकत की है। जिसमे मुख्य मंत्री ने अधिक अधिक सहायता राशि देने,एक आदमी को नोकरी, अपराधीयो को पकडवाने का आश्वासन दिया। सीएम ने दल से शीघ्र मेवात मे आने का वादा किया है।
राममोहन खण्डेलवाल ने बताया है शवो को सुर्पदे खाक करने से पहले गांव मे हुई पंचायत मे तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह राज्य मंत्री जाहिदा खान, प्रधान साजिद खॉ के नेतृत्व में अख्तर भौरी, मुवीन खाँ झण्डीपुर,अजमुददीन गांवडा, जाकिर, यूसूफ, हामिद, रज्जाक,जाहुलहक, मुन्शी रावलका, अलीमोहम्मद, हाजी जमील, ताहिर हुसेन धीमरी, भरती, बोडोली,सरजीत,आदि ने सीएम हाउस मे राज्यमंत्री जाहिदा खॉ के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर मांग पत्र पेश किया है। सी.एम शातिं पूर्ण ढग से बातसुनकर सभी को अस्वस्थ्य करते मृतको के परिवारो को अधिक से अधिक सहायता राशि दिलाने एंव नोकरी व अपराधीयो की शीध्र पकडवाने का अश्वासन दिया है और मेवात मे शीध्र दौरा करने का वादा किया है।