22 दिन बाद तहसीलदार लालाराम समेत पांच को मि‍ली जमानत

Feb 11, 2022 - 04:34
 0
22 दिन बाद तहसीलदार लालाराम समेत पांच को मि‍ली जमानत

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में 22 दिन पूर्व जेल भेजे गए तहसीलदार लालाराम यादव समेत पांच जनों की जमानत मंजूर हो गई है। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए है। जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 22 दिन पूर्व पांचों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। 
सूत्रों के मुताबिक 18 जनवरी को जयपुर में एसीबी के एएसपी राजेन्द्र नैन के नेतृत्व में भीलवाड़ा में कार्रवाई हुई थी। सीक्रेट शिकायत मिली थी कि जमीन का मामला निपटाने के लिए भीलवाड़ा तहसीलदार यादव दलाल के जरिये रिश्वत ले रहा है। ऐसे में यादव को केन्द्रित किया  गया। जानकारी में सामने आया कि गांधीनगर निवासी दीपक चौधरी ने जमीनी मामले को निपटाने के लिए तीन लाख रुपए की रिश्वत की राशि यादव के भाई  पूरणमल यादव के खाते में चेक से डलवाई। एसीबी ने यादव के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज किया था। उसके बाद एएसपी नैन के नेतृत्व में चार टीम बनाई गई। एक टीम ने लालाराम के भीलवाड़ा में कमला विहार में किराए के मकान में दबिश दी। वहां लालाराम मिल गया। उसके घर से 5 लाख 37 हजार रुपए नकद तथा कुछ दस्तावेज मिले है। एसीबी ने सर्विलांस के जरिए सत्यापन कराया था। एसीबी न तहसीलदार लालाराम, उसका भाई पूरण, दलाल कैलाश धाकड़, उसका बेटा मनोज तथा रिश्वत देने का आरोपी दीपक चौधरी को भी गिरफ्तार किया था। 19 जनवरी को पांचों को जेल भेज दिया गया था। भीलवाड़ा में विशिष्ठ अदालत (भ्रष्टाचार निरोधक मामलात) ने पांचों की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में जमानत अर्जी लगाई गई थी। जोधपुर उच्च न्यायालय ने पांचों की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है