विश्व हिन्दू परिषद की बैठक का हुआ आयोजन, गाय और महिलाओं पर अत्याचार आता है घोर पाप की श्रेणी में:- भास्कर भारद्वाज
भिवाडी ( अलवर/राजस्थान/ अनूप कौशिक ) कोटकासिम में विश्व हिंदू परिषद द्वारा दिव्य बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में गौ माता और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने पर ठोस कदम उठाने को लेकर चर्चा हुई।
इस दौरान विहिप जिला धर्म प्रसार प्रमुख कालू राजा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया! वही मुख्य वक्ता के रूप में रहे विहिप जिला सत्संग प्रमुख गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा आज बहुत सारे लोगों की इंसानियत मरती जा रही है और अधिकतर लोग गौ माता और महिलाओं पर अत्याचार करके घोर पाप कमा रहे है इसके खिलाफ सख्त नियम और दंड होना चाहिए और समाज में नैतिकता और जागरूकता का होना जरूरी है।
गुरुदेव ने कहा जब तक हम धर्म धारण नहीं करेंगे अच्छे इंसान नहीं बनेंगे जब तक पाप कर्म नहीं रोके जा सकते। वही कालू राजा ने सभी से धर्म पथ पर चलने का आह्वान किया ।
इस दौरान विहिप जिला सत्संग प्रमुख गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, विहिप जिला धर्म प्रचार प्रमुख कालू राजा,बजरंग दल खंड अध्यक्ष पंकज पवार, संस्कार उर्फ गोली, मनोज कुमार,अजीत कुमार,समय कुमार, राजेश खरेरा सहित विहिप कार्यकर्ता मौजूद रहे