मरीज का चैकअप कराने के बाद गांव ले जा रही चलती वैन में लगी आग
भीलवाड़ा / दिव्यांशु शर्मा :- शहर के एक निजी अस्पताल से चैकअप कराने के बाद मरीज को लेकर जा रहे एक परिवार की वैन में अजमेर रोड स्थित भदालीखेड़ा चौराहे के नजदीक अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। घटना के वक्त वैन में एक महिला सहित चार व्यक्ति सवार थे। गनीमत यह रही वाहन चलते समय आग का पता चल गया और सतर्कता से सभी लोगो की जान बच गई। आग से हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकरी के अनुसार हेमसिंह पुत्र रतन सिंह निवासी लक्ष्मीपुरा कोटड़ा थाना बदनौर की तबीयत खराब होने से उसे मामा का बेटे पप्पू सिंह सहित अन्य परिजन वैन से उपचार के लिए भीलवाड़ा स्थित एक निजी अस्पताल लाए थे। उपचार के बाद चारों सदस्य वैन से अपने गांव के लिए निकले, यह वैन शहर से बाहर निकलकर भदालीखेड़ा चौराहे पर पहुंची जहाँ अचानक वैन में आग लग गई। चालक पप्पू सिंह ने सतर्कता दिखाते हुए वैन को खड़ा कर दिया और सभी चार लोग बाहर निकल आए। इसके साथ ही वैन में आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते वैन पूरी जल कर खाक हो गई। वहीं सूचना पर एक फैक्ट्री व नगर परिषद की दो दमकलें मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया। इस घटना के बाद हाईवे पर लगे जाम को पुलिस ने खुलवाया व अन्य वाहन की मदद से पीड़ित परिवार गांव पहुँचा।