भीलवाड़ा में पुलिस शहीद दिवस पर जरूरतमंद व्यक्तियों को बाॅटे 650 मास्क नि:शुल्क
भीलवाड़ा,राजस्थान
भीलवाड़ा ::- स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं जाॅन कमेटी 8 के सदस्यो द्वारा पुलिस शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के पश्चात 650 लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया । जाॅन कमेटी एवं संस्थान के सदस्य अमित काबरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार वार्ड संख्या 25, 26, 47 और 48 की संयुक्त गठित जाॅन कमेटी 8 के सदस्यो द्वारा सैनिक शहीद दिवस पर शहीद सैनिकों को याद किया गया एवं पुष्पाॅजली अर्पित की गई , इसके पश्चात सभी सदस्यो द्वारा देश की सुरक्षा की खातिर अपनी जान न्योछावर कर देने वाले शहीद सैनिको के परिवार जनो के वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के साथ साथ सभी परिवार जनो की खुशहाली की कामना करते हुए जरूरत लोगो को मास्क वितरित किए गए ।
एन सी सी छात्रा जानकी सेन एवं आरती शर्मा की अगुवाई मे आयोजित इस कार्यक्रम मे कर भवन , कृषि उपज मंडी , डाकघर , भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सहित अन्य कई निजी कार्यालयों मे जाकर सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को मास्क लगाने का संकल्प दिलाने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईन की पालना एवं नो मास्क नो एन्ट्री अभियान मे सहयोग करने की अपील की गई एवं नो मास्क नो एन्ट्री के स्टीगर चिपकाए गए । इस अवसर पर सभी सदस्यो द्वारा कृषि उपज मंडी, अजमेर चौराहा, गायत्री आश्रम, सत्यम काम्पलैक्स सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलो पर जरूरतमंद 650 से भी ज्यादा लोगो को मास्क वितरित करने के साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करने एवं हाथो को सेनिटाईजर से धोने के तरीके बताकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
आयोजन मे जाॅन कमेटी समन्वयक राजेन्द्र कुमार शर्मा , स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल, जमादार लाल चंद लोट, नरेन्द्र लोट, प्रह्लाद मल्होत्रा, प्रह्लाद आदीवाल, स्काउट गाईड हेमा माली एवं काली कुमावत द्वारा सहयोग किया गया
- राजकुमार गोयल की रिपोर्ट