दीपदान के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश
गुरला (बद्रीलाल माली) विधानसभा रायपुर सहाड़ा स्वीप टीम ने गुरला के रणजीत सागर तालाब पर रंगोली बनाकर व दीप जलाकर लोगों को आवश्यक रूप से मतदान करने का संदेश दिया ग्राम पंचायत गुरला पंचायत समिति सुवाणा में स्वीप की गतिविधियों के अंतर्गत सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिवस रणजीत सागर तालाब के किनारे दीपदान के दीपोत्सव द्वारा मतदान के लिए प्रेरित किया गया जिसमें उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी भगवान सिंह चुंडावत ने कहा कि दीपदान का उत्सव अंधेरे को मिटाने के लिए किया जाता है उसी प्रकार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अंधकार को मिटाएंगे। ग्राम विकास अधिकारी हिना अंसारी कनिष्ठ लिपिक सोहनलाल रेगर बीएलओ अंकित माथुर कालु रेबारी नारायण सिंह दसरथ सिंह रमेश गाडरी ग्राम साथिन अनिता वैष्णव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चन्दा त्रिपाठी आशा कीरण पारीक पुजा शर्मा पारस रेखा राम कन्या सीता वैष्णव भंवरी ममता सनु पंवार आदि उपस्थित थे।