नींव खुदाई में मिला बताकर नकली सोने को असली बता ठगे 3 लाख: मामला दर्ज
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) ठग ने नींव खुदाई में 500 ग्राम सोने की माला मिलना बताकर नकली सोने की माला थमा कर फैंसी स्टोर संचालक से 3 लाख रुपये ठग लिये। ठगी का पता तब चला, जब खरीदार ने इस कथित सोने की जांच करवाई। वारदात को लेकर पीड़ित ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। अग्रसेन कॉलोनी निवासी चंद्रशेखर अग्रवाल 55 ने पुलिस अधीक्षक को ठगी की शिकायत की। अग्रवाल ने रिपोर्ट में बताया कि वह बाबाधाम के पास फैंसी स्टोर चलाता है। उसकीदुकान पर एक व्यक्ति आया। उसने दुकान से सामान खरीदा ओर परिवादी से मीठी-मीठी बातें करने लगा। वह सामान लेने के बहाने आठ से दस बार उसकी दुकान पर आया था। इसके बाद यह ठग, उसके साथी के साथ दुकान पर आया और अग्रवाल से कहा कि वह नींव खोदने का काम करता है खुदाई में उसे एक पुनानी सोने के मोती की माला मिली है। यह कहते हुये उसने लगभग 500 ग्राम वजन की माला अग्रवालको दिखाई। इस माला मे से ठग ने दो मोती अग्रवाल को दिये और कहा कि इनकी जांच करा लो । अग्रवाल ने दोनों मोती कीजांच करवाई। जांच में ये मोती असली सोने के होने का पता चला। इसके चलते अग्रवाल, इस ठग के झांसे में आ गया। अग्रवाल ने माला के बदले ठग को तीन लाख रुपये दे दिये। ठग ने अग्रवाल को और भी सामान दिखाने के बहाने चित्तौडगढ़ आने के लिए कहा। इस पर अग्रवाल अपने बेटे के साथ चित्तौडगढ़ गया। जहां उक्त ठग अपने साथी के साथ बस स्टैंड के बाहर अग्रवाल से मिला। अग्रवाल को उक्त ठग ने चांदी के पुराने सिक्के दिखाये और कहा कि उसके पास ऐसे 500 सिक्के और हैं, चाहिये तो पैसे ले आओ। इसके बाद परिवादीको शंका हुईतो उसने सुनार से उक्त माला की जांच करवाई तो माला नकली सोने की होने का पता चला। इसके बाद से ठग के मोबाइल बंद हैं। पुलिस ने अपराध धारा 406, 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है