उपनगर पुर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जोर शोर चल रहा जन आंदोलन
भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा ::- उपनगर पुर में कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और आमजन में जागरूकता के लिए कोविड-19 के विरुद्ध जनआंदोलन के तहत उपनगर पुर जोन 4 में बुधवार को जोन समन्वयक योगेश दाधीच के निर्देशन में ग्यारस माता कॉलोनी के सामने वार्ड नम्बर 2, मंगलपुरा, लक्ष्मीपुरा में रैली निकाली गई। 500 मास्क वितरण कर नो मास्क नो एंट्री अभियान चलाया गया तथा स्टीकर भी चिपकाए गये। इस दौरान लोगों को मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने और दूरी रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कोरोना के विरुद्ध जागरूक किया व इमारतों पर स्टीकर चिपकाए गये। जोन के पर्यवेक्षण अधिकारी सचिव नगर विकास न्यास संजय कुमार शर्मा ने गतिविधियों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर लाभशंकर चौबे, पुर संघर्ष समिति के योगेश सोनी, नन्द दास वैष्णव, समन्वयक योगेश दाधीच, चेतन, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश गौरण, जमादार देवराज गारू, रतन लाल, एनसीसी कैडेट दीपक धोबी, गोपाल सिंह राठौड़, , जमादार राजेश सिंगोदिया ने कोरोना के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया
- राजकुमार गोयल की रिपोर्ट