बिजली विभाग का निजीकरण किए जाने के विरोध में तकनीकी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अभियंताओं व कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया l
अलवर,राजस्थान
रामगढ l रामगढ़ विद्युत विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने विद्युत विभाग को निजी हाथों में सौंपे जाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कैलाश मीणा और विद्युत मंत्री के नाम कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता नवीन कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंप l मनोज सिंह कर्मचारी एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि निजी हाथों में दिए जाने का विरोध जताया और कहा कि निजी हाथों में दिए जाने से तकनिकी कर्मचारियों की रोजीरोटी खतम हो जाएगी,दूसरा निजी कंपनी द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी हो जाएगी जिससे गरीब तबके के लोगों पर बढ़ोतरी का भार पड़ेगा l दरों में बढ़ोतरी से गरीब किसानों को बहुत नुकसान होगा गरीब किसानों का शोषण किया जाएगा यदि सरकार फिर भी विभाग को निजी हाथों में देगी तो मजबूरन आंदोलन करना पडेगा। इस मौके पर संजय शर्मा, बलवीर सिंह, निरंजन सोलंकी, मनोज, रोहिताश चौधरी ,राजेश शर्मा, प्रताप सिंह, प्रवेश, सतीश ,रचित, प्रकाश जोशी इत्यादि कर्मचारी मौजूद थे