समारोह आयोजित कर उपनिदेशक शिक्षा पदाधिकारी का किया सम्मान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) लक्ष्मणगढ़ कस्बे निवासी प्रमोद कुमार जैन उप निदेशक शिक्षा विभाग बीकानेर से शिक्षा पदाधिकारी के सेवानिवृत्ति पर आज कस्बे में आगमन के दौरान सम्मान समारोह जैन धर्मशाला में जैन समाज के लोगों द्वारा आयोजित जोर शोर से किया गया। समारोह मे समाज के अध्यक्ष सुमेर चंद जैन एवं सुमत चंद जैन ने तिलक लगाकर साफा बंधन एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया । इस अवसर पर कस्बे में जगह जगह लोगों द्वारा सेवानिवृत हुए उपनिदेशक शिक्षा पदाधिकारी को अंगवस्त्र और उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। समाज के सम्मान समारोह के अवसर पर समाज के पत्रकार कमलेश जैन ने कहा कि शिक्षा पदाधिकारी के रुप में प्रमोद जैन का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। इन्होंने शिक्षक व कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर कुशलता के साथ कार्य किया। इनके कार्य कुशलता व व्यवहार से सभी प्रभावित रहे। एक अधिकारी के रूप में समाज एवं हर कार्य में वे सहयोग व सुझाव देते रहे। एवं समाज को बेहतर करने को लेकर प्रेरित करते रहे। इनके राज्य कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकेगा। जिन्होंने अपने सेवा काल में कार्य क्षमता का बेहतर परिचय देकर समाज एवं कस्बे का नाम दिया।
वहीं सेवानिवृत्त उपनिदेशक शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की राज्य सरकार की सेवाएं समाप्त हो गई। समाज एवं कस्बे द्वारा दिया गया सम्मान सदा स्मरण रहेगा। कस्बे एवं समाज हित में हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र लोकेश कुमार मनोज कुमार युवा मंडल अध्यक्ष धीरज जैन हुकम चंद मानक चंद नरेंद्र कुमार जैन पूर्व सरपंच बलराज गुप्ता क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष राजवीर चौधरी संतोष गुप्ता एवं काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे ।