लक्ष्मणगढ़ मे पुराने हॉस्पिटल के पीछे नलों से गंदा एवं बदबू भरा पानी आने से लोग परेशान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) लक्ष्मणगढ़ कस्बे स्थित मालाखेड़ा रोड पुराने हॉस्पिटल के पीछे के क्षेत्रवासी पिछले सप्ताह से गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं। पानी सप्लाई की पाइप लाइन कहीं से लीकेज होने के कारण गंदा पानी पाइप लाइन में आ रहा है। और वही गंदा पानी क्षेत्र के घरों तक पहुंच रहा है। विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी उक्त समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात नहीं मिल पाई है। गंदा पानी आने से क्षेत्र के रहवासी परेशान हैं। रहवासियों ने विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्या का हल नहीं निकल पाया है। क्षेत्र के मनोज विजय कल्लू साहू गोविंद , चेतन प्रकाश शर्मा ने बताया कि ऐसे में घरों में गंदा पानी आ रहा है।
उन्होंने बताया कहीं न कहीं गंदा पानी पाइप लाइन में आने के कारण यह स्थिति निर्मित हो रही है। पानी गंदा होने के साथ ही बदबू भी आ रही है। गंदा पानी आने के कारण क्षेत्र के निवासी हैंडपंप व फिल्टर पानी की कैनें मंगवाकर कर काम चला रहे हैं। यहां तक की स्नान एवं कपड़े साफ करने में भी पानी की बदबू से लोग परेशान हैं। क्षेत्र में कुल 30 मिनट पानी आता है उसमें से 20 मिनट तक गंदा पानी और शेष 10 मिनट आने वाला पानी में भी बदबू आती है। इस समस्या से निपटने के लिए कुछ परिजन ने बताया कि एक्वागार्ड आरो सिस्टम से भी पानी से बदबू नहीं जा रही है। क्षेत्र के अन्य ने बताया कि गंदे पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रवासी परेशान हैं। इन्होंने प्रशासन से जल्द जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
जलदाय प्रदाय विभाग ( नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ ) का कहना है कि- पाइप लीकेज हो गया है। काफी प्रयास के बाद पाइप का लीकेज नहीं मिल रहा है । पाइप बदल कर लीकेज को ठीक कर दिया जाएगा। इसके बाद क्षेत्रवासियों को शुद्ध पानी मिलने लगेगा।